
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नगर निगम कर्मी को ब्लैकमेल कर मांगी थी 20 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने दबोचा रंगेहाथ
रुड़की। नगर निगम के एक लिपिक को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने वाला कथित पत्रकार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मंगलवार देर शाम उसे रुड़की पुलिस ने रंगेहाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कथित पत्रकार नगर निगम कर्मचारी की एक गुप्त वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। नगर निगम रुड़की के लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि पत्रकार ने कार्यालय में उनकी एक गोपनीय वीडियो बना ली है और अब वह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।पुलिस की योजना के अनुसार, वादी ने आरोपी से संपर्क कर उसे पैसे देने की बात कही। पहले आरोपी ने कोर अंडरपास पर बुलाया, लेकिन बाद में लोकेशन बदलकर शांतरशाह अंडरपास पर बुला लिया। यहां जैसे ही वादी ने आरोपी को 50 हजार रुपये सौंपे, पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से वादी के द्वारा दिए गए 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास कुमार खरे पुत्र स्व. गोपाल, निवासी पदार्था, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस कार्रवाई को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ0नि0 ध्वजवीर सिंह पंवार, उ0नि0 सूरत शर्मा, हे0का0 मेजर सिंह, का0 अनिल और का0 प्रदीप भंडारी की टीम ने अंजाम दिया।