
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
कालाढूंगी – कालाढूंगी वार्ड नंबर 3 निवासी मुस्तजर फारूकी ने हल्द्वानी निवासी अपने ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी व बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। पेशे से पत्रकार फारूकी ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि आज शनिवार को वह अपने निजी कार्य से कोर्ट आए थे।
तभी उनके साले समेत कुछ अन्य लोगों ने मुंह पर तौलिया बांधकर पत्रकार के साथ मारपीट की। जिसके बाद फारूकी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी दी और बेस अस्पताल जाकर अपना उपचार कराया। फारूकी का आरोप है कि वह पत्रकारिता व अन्य कार्य से आए दिन हल्द्वानी आते रहते हैं। उनके ससुराल वाले ताज मस्जिद हल्द्वानी के पास रहते हैं वर्तमान में उनका अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते मामला कोर्ट में विचाराधीन है। तभी उसकी पत्नी के भाई मो, नदीम, मो, हकीम पुत्रगण तबीबुल हसन उर्फ भूरा उस पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। शनिवार को भी कोर्ट से बाहर आते समय कुछ अज्ञात लोगों ने बहनोई मुस्तजार फारुकी को घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने एसएसपी और थाने में लिखित तहरीर देकर मारपीट करने वाले अपने दो साले और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। लाइन नबर 17 आजाद नगर ताज मस्जिद के निकट रहने वाले ताविबुल हसन उर्फ बुरा पुत्र नदीम व हकीम ने अपने जीजा मुस्तज़र फारूकी को घेरा बंदी कर मारपीट करते हुए अपनी लड़की को तलाक की बात कहने लगे इस पर जब कालाढूंगी निवसी मुस्तज़र फारूकी ने विरोध किया तो उसके साथ दोनो सालों व ससुर ने मारपीट करदी।वहीं मुस्तज़र फारूकी ने बताया कि उन्हे सूत्रों से ज्ञात हुआ है इससे पूर्व में भी इस तरह ताविबुल हसन उर्फ भूरा अपनी दो पुत्रीयो को तलाक दिला चुके है। उन्होंने कहा कि अब ये तीसरा मामला प्रकाश में आया है पत्रकार फरुकी का कहना है कि यह लोग अपनी पुत्रियों को तलाक दिलाकर दामादों से पैसे बसूली करते है फारुकी ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद अब पुलिस जाँच में जुट गई। इस संबंध में फारूकी ने उक्त आरोप लगाते हुए एसएसपी को भी तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है