
236 Views
पाटी चंपावत
महेन्द्र सिंह बिष्ट
विकास खंड पाटी से क्षेत्र प्रमुख पद के लिए मूलाकोट से पूर्व प्रधान जसोद सिंह अधिकारी की पत्नी ईश्वरी अधिकारी ने भी ताल ठोक दी है विकासखंड पाटी में जहां एक और पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया की हार के बाद लोहाघाट से विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के पुत्र शंकर अधिकारी का ब्लॉक प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा था पिछले दो-तीन दिनों से मुलाकोट से पूर्व प्रधान जसोद सिंह अधिकारी की पत्नी ईश्वरी अधिकारी भी ब्लॉक प्रमुख की दौड़ में अपना भाग्य आजमारी हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा की ऊंट किस करवट बैठता है यह तो चुनाव की तिथि घोषित होने पर ही पता चलेगा
