
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी प्रशासन से साल भर नहीं हो पाया काम, फिर पिछले साल जैसे हालात, SDM बोले शासन से देर से हुआ स्वीकृत हल्द्वानी : हल्द्वानी में अधिकारियों की लापरवाही कहें या लोगों की किस्मत फिर पिछले साल जैसे हालात होने को हैं। रेलवे फाटक से गौला नदी की एप्रोच रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया है सड़क में लगातार भूस्खलन हो रहा है।पिछले 1 साल में प्रशासन, ना तो एप्रोच रोड का काम कर पाया और ना ही भू कटाव से बचाव के कोई उपाय कर पाया। अब हल्की सी बरसात में ही फिर पुराने हालत सामने आने लगे हैं। हालांकि प्रशासन के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के लिए शासन का हवाला दे रहे हैं SDM का कहना है कि शासन द्वारा देर से बजट स्वीकृत किया गया इस वजह से काम करने में लेट हो गया। फिलहाल गौला नदी की एप्रोच रूट कब तक बन पाएगी यह कह पाना मुश्किल है लेकिन उसका खामियाजा गौलापार से हल्द्वानी आने वाले और हल्द्वानी से गौलापार जाने वाले हजारों लोगों को उठाना पड़ रहा है।