
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा में उत्तराखंड को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हल्द्वानी निवासी और युवा कांग्रेस की निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से उत्तराखंड के युवाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।कुमाऊं क्षेत्र से आने वाली मीमांशा आर्य ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी से की थी, जहां वे कॉलेज की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनीं। इसके बाद वे NSUI की कॉलेज प्रभारी रहीं और लगातार महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाती रहीं। वे पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रहने के साथ-साथ विभिन्न चुनावों और अभियानों में संगठन की जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं मीमांशा आर्य ने कहा कि यह पद उनके लिए केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि एक अवसर है देशभर में कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मजबूत करने का। उन्होंने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और गरिमा के साथ निभाऊंगी और युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने का कार्य करूंगी।”उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, सोहेल सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष राहुल चिम्वाल, सतीश नैनवाल समेत अन्य कई नेता शामिल रहे मीमांशा आर्य ने कहा कि वे एक मध्यमवर्गीय और गैर-राजनीतिक परिवार से आती हैं, उनके पिता शिक्षक और माता गृहिणी हैं। उन्होंने कहा, “मेरी मेहनत को पहचान केवल कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है, जो जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का अवसर देती है उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनमें राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, और अध्यक्ष उदयभानु चिब प्रमुख हैं।