
381 Views
जनपद चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
भाजपा अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आनंद अधिकारी ने आज गरसाडी क्षेत्र मैं भारी लाव-लश्कर के साथ जनसंपर्क किया आनंद अधिकारी ने आज गरसाडी पटनगांव जिला पंचायत क्षेत्र मैं गरसाडी विगराकोट रीठा भुम्बाडी कूंण चखडिया रोलमेल क्षुडेली मैं गांव गांव जाकर चुनाव प्रचार किया ग्रामीण क्षेत्रों मैं आनन्द अधिकारी का खूब गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आनंद अधिकारी के साथ लवी पाटनी बलराज पाटनी प्रकाश बिष्ट दिवान गिरि दीपक भट्ट समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे



