
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पहले पुरानी कबाड़ कार मे मिले शव की शिनाख्त हो गई है.मृतक युवक की पहचान अल्मोड़ा के ग्राम पोखरधार, पोस्ट शीतलाखेत निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र पनीराम के रूप में हुई है पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को ट्रांसपोर्टनगर में पानी की टंकी के नीचे कबाड़ हुई कार के अंदर एक युवक का शव मिली थी. गुरुवार को मृतक की शिनाख्त हुई है. परिवार वालों ने बताया कि मृतक अनिल पिछले 10-12 वर्षों से ट्रांसपोर्टनगर में पल्लेदारी का करता था.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब चल रही थी.हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में सांप काटे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता के एक बुजुर्ग को बुधवार रात सोते हुए जहरीले सांप ने डस लिया. परिवार वाले पहले नानकमत्ता में उपचार कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सुशील तिवारी हॉस्पिटल को रेफर किया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता के बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर चार निवासी 61 वर्षीय गोपाल वाला पुत्र देवेंद्र वाला मजदूरी करते थे. परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात वह परिजनों के साथ ही कमरे में सो रहे थे.रात दो बजे के आसपास एक जहरीले सांप ने उनके पैर में डस लिया. तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचने जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.