
जनकांडे चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
विषम भौगोलिक क्षेत्र वाली जनकांडे जिला पंचायत क्षेत्र से प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कविराज मौनी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है कविराज मौनी ने आज जनकांडे सिरमोली कानाकोट सिरतोली क्षेत्र मैं जनसंपर्क किया। घनी आबादी वाली ग्राम पंचायत कानाकोट मैं कविराज मौनी ने जन संपर्क के दौरान घर घर जाकर जनता से वोट की अपील की साम मैं जनता से संवाद के दौरान कहा कि अगर जनकांडे सीट से मुझे कामयाबी मिलेगी तो क्षेत्र की जनता का हर संभवतः मदत करने के लिए बचनबद्ध हूं साथ ही गांवो के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव गांव जाकर उन योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा कविराज मौनी ने जनता के बीच जाकर वार्तालाप मैं कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं मैं सुधारीकरण के लिए विशेष प्रयास करूंगा