
30 Views
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
देहरादून: (बड़ी खबर) PCS अधिकारी AP बाजपेई को मिली एक और जिम्मेदारी, बाजपुर शुगर मिल के बने प्रधान प्रबंधक
देहरादून: पीसीएस अधिकारी एपी वाजपेई को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है चीनी मिल किच्छा के अधिशासी निदेशक के साथ-साथ उन्हें बाजपुर चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक भी बनाया गया है। मंगलवार को आप वाजपेई ने बाजपुर पहुंचकर प्रधान प्रबंधक का चार्ज लेते हुए चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मिल रिपेयरिंग वर्क सहित अन्य आवश्यक कार्य किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।