
बाजपुर। दहेज की खातिर पति व अन्य ससुरालियों पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगा विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।ग्राम महेशपुरा निवासी शोभारानी ने पुलिस को बताया कि उसकी अजय राणा के साथ 10 नवंबर 2022 को कोर्ट मैरिज हुई थी और 28 जून 2023 को शादी हुई। आरोप है कि उसका पति व अन्य ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। जब वह 4 माह की गर्भवती थी तभी उसे मारपीट कर घर से निकल दिया था। इसके चलते पीड़िता अपने भाई के साथ उनके घर में रह रही है। आरोप है कि पति व अन्य ससुराल वाले वहां आकर भी गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं। वर्तमान में उसके पास आठ माह का बेटा भी है, जिसे आरोपी छीनने के चक्कर में हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस ने मामला काउंसलिंग के लिए महिला हेल्पलाइन को भेजने की बात कही है।बयाने में दिए गए 70 हजार रुपये नहीं लौटाने का आरोपबाजपुर। सौदा निरस्त होने के बावजूद भूमि क्रय करने के लिए बयाने में दिए गए 70 हजार रुपये वायदे के अनुसार नहीं लौटाने एवं पैसे मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।ग्राम महेशपुरा निवासी डालचंद ने पुलिस को बताया कि उसने ग्राम इंद्रा कॉलोनी चकरपुर में 540 वर्ग फिट भूमि का सौदा 2.70 लाख रुपये में किया था, जिसमें 11 जनवरी 2025 को 70 हजार रुपये बयाने के रूप में दिए गए। शेष रकम 11 अप्रैल तक दिए जाने की लिखित बात तय हुई थी। कुछ दिन पश्चात विक्रेता ने पारिवारिक कारण बताकर सौदा निरस्त कर दिया और आश्वासन दिया कि वह क्रेता को 75 हजार रुपये 15 फरवरी तक लौटा देगा। आरोपी ने पैसे देने की तिथि बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी। आरोप है कि निर्धारित तिथि पर भी रकम वापस नहीं की। इतना ही नहीं पैसे मांगने पर उसके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
विवाहिता को दो मासूम बेटियों सहित घर से निकालने का आरोप
पति पर नशा कर गाली-गलौज व मारपीट कर दो मासूम बेटियों सहित घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता रूबी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 4-5 दिन से अपने मायका ग्राम रानी नागल बाजपुर में रह रही है। पीड़िता के अनुसार उसका विवाह करीब पांच वर्ष पहले प्रेमनगर ढकिया काशीपुर निवासी गोपाल के साथ हुआ था। उसके पास तीन व चार वर्ष की दो पुत्रियां हैं। पति आए दिन नशा करके गाली-गलौज व लड़ाई झगड़ा करता है एवं घर में तोड़फोड़ करता है। पत्नी व दोनों पुत्रियों के साथ ही बेरहमी से मारपीट करता है। 4-5 दिन पहले मारपीट कर उसे घर से भगा दिया है, जिसके चलते वह वर्तमान समय में अपने मायके में रह रही है।