
93 Views
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
गरसाडी पटनगांव क्षेत्र से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी आनंद ने आज पटनगांव स्थित बालेश्वर महादेव मैं विधि विधान से पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया पूजा अर्चना के बाद पटनगांव क्षेत्र मैं जनसंपर्क करने के बाद रौलमेल झुडेली मैं भी जनसंपर्क किया मधुर स्वभाव के धनी आनंद अधिकारी को प्रचार के पहले दिन से अपार जन समर्थन मिल रहा है आनंद अधिकारी के साथ लवी पाटनी बलराज पाटनी प्रकाश जोशी राजेन्द्र सिंह बोहरा दीपक भट्ट समेत दर्जनों लोग प्रचार प्रसार करते नजर आए।


