
हल्द्वानी। बैंक के डेढ़ लाख रुपए लेकर निकले महिला के पर्स से एक लाख रुपए अचानक गायब हो गए। इसका पता उसे तब लगा जब उसने बैंक से निकलने के बाद अपने बैग में हाथ डाला। महिला ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मुखानी थानाक्षेत्र के जज फार्म में रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बुधवार को नगर निगम स्थित एक बैंक में गईं थी। उन्हें कुछ रुपयों की जरूरत थी और बैंक पहुंचने के बाद उन्होंने डेढ़ लाख रुपए निकाले। उन्होंने इन रुपयों को अपने पर्स में रखा और बैंक से बाहर निकल गईं। कुछ दूर पहुंचने के बाद उन्होंने बैग में हाथ डाला तो भौंचक्की रह गईं। बैग में रखे एक लाख रुपए गायब थे, उसमें सिर्फ 50 हजार रुपए ही बचे थे। वह कुछ समझ नहीं पाईं और सीधा कोतवाली पुलिस के पहुंचीं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के अंदर और उसके बाहर निकलने के दौरान जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।