
हल्द्वानी। बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, भोटिया पड़ाव में खालसा सजना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर निगम महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि हल्द्वानी की प्रसिद्ध “ठंडी सड़क” अब ‘श्री गुरु गोविंद सिंह मार्ग’ के नाम से जानी जाएगी। संगत ने इस घोषणा का जोरदार स्वागत किया और ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से परिसर गूंज उठा। साथ ही रागी जसविंदर सिंह बरनाला ने गुरबाणी कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन से की, जिसने संगत को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद हेड ग्रंथी द्वारा गुरबाणी की कथा की गई, जिसमें काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार और ईर्ष्या जैसे विकारों के त्याग और गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने पर प्रकाश डाला गया। दीवान के अंत में अरदास कर, गुरु ग्रंथ साहिब जी से हुकुमनामा लिया गया और संगत को सुनाया गया। इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।समागम के उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से भाग लिया। संगत के सेवा भाव और एकता ने समागम को और अधिक गरिमामय बना दिया। इस दौरान हरबंस सिंह, डॉ. परमजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह चड्ढा, हरजीत सिंह चड्ढा, अमरजीत सिंह आनंद, कवलजीत सिंह उप्पल, बन्नी चंडोक, रमन साहनी, भूप्रीत साहनी, जसबीर गोल्डी, सनी आनंद, मनलीन कोहली, गोल्डी चंडोक और अमरजीत सिंह के साथ ही अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।