
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मिट्टी भराव बहने से सड़क फिर धंसी, अधिकारियों का दावा पुल को खतरा नहीं
हल्द्वानी। भारी बारिश ने एक बार फिर गोला पुल की एप्रोच रोड की पोल खोल दी है। शनिवार रात हुई तेज वर्षा के बाद हल्द्वानी में गोला पुल की ओर जाने वाली एप्रोच सड़क का एक हिस्सा फिर से धंस गया, जो पूर्व में भी इसी तरह धंसा था। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से NHAI के माध्यम से मरम्मत कराए जा रहे इस मार्ग की गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के जेई के अनुसार, बारिश के चलते एप्रोच के नीचे डाली गई मिट्टी बह गई, जिससे सड़क का यह हिस्सा फिर से कमजोर हो गया फिलहाल दोबारा मिट्टी भरने और कंक्रीट की लेयर से मरम्मत का काम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पुल को कोई सीधा खतरा नहीं है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सड़क की मरम्मत के नाम पर हो रहे भारी खर्च और बार-बार हो रही इसी प्रकार की क्षति ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। बीते दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी गोला पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर इसे शीघ्र व मानकों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए थे। इधर जब इस मामले में NHAI की तकनीकी प्रबंधक मीनू से संपर्क किया गया, तो उन्होंने जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही वे कुछ कह पाने की स्थिति में होंगी।