
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
जनपद चंपावत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले आनंद अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गरसाडी पटनगांव जिला पंचायत क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। श्री अधिकारी को कुल 5836 मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दीपक जोशी को 1192 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। 15 सदस्यीय जिला पंचायत में उनके तीन समर्थक पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे आनंद अधिकारी को जिला पंचायत क्षेत्र गरसाडी पटनगांव क्षेत्र मैं प्रचार के दौरान जोरदार समर्थन मिल रहा था सरल स्वभाव एवं गरीबों के हितेषी माने जाने वाले आनंद अधिकारी को क्षेत्र में नवयुवकों से लेकर हर बुजुर्ग व्यक्ति का आशीर्वाद मिल रहा था युवाओं की बात माने तो श्री अधिकारी जनपद चंपावत में एक समानता रखने वाले पहले जिला अध्यक्ष बनेंगे



