
19 Views
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब क्षेत्र में लगातार हो रहे भू-स्खलन और मिट्टी गिरने की वजह से मार्ग फिलहाल पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। स्थिति को देखते हुए यात्रियों और वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने के लिए मौके पर मौजूद है और लगातार राहत एवं मलबा हटाने का कार्य जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और अनावश्यक जोखिम न लें।आपकी सुरक्षित यात्रा हमारी प्राथमिकता है। यात्रा पर निकलने से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।