
हल्द्वानी: अपना रुपया लगा कर अधिक रुपया कमाने की चाहत में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई। एक व्यक्ति ने उसे कंपनी में रुपए लगाने और बदले में घर बैठे कमीशन कमाने का लालच दिया था। बहकावे में आ उसने पैसे लगा दिए, लेकिन कमीशन नहीं मिला। रुपए मांगे तो आरोपी ने हाथ में एग्रीमेंट थमा दिया। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए शिकायती पत्र में कनियाना, थाना लोहाघाट हाल पता हरिपुर गांगू थाना काठगोदाम निवासी श्याम लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व. माधो राम ने अपने ही गांव में रहने वाले लक्ष्मण राम विश्वकर्मा पुत्र फकीर राम पर आरोप लगाए हैं, जो फिलहाल आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा में रहता है। श्याम लाल का कहना है कि लक्ष्मण ने उसे एक कंपनी के बारे में बताते हुए उसे ज्वाइन करने का दबाव बनाया। श्याम के न मानने पर उसने अपने सीनियर एक व्यक्ति से बात कराई। जिसने भरोसा दिया कि उसे कंपनी से अच्छा मुनाफा मिलेगा। इस पर श्याम ने कंपनी ज्वाइन कर 3 लाख रुपए कंपनी के खाते में डाल दिए, लेकिन एक साल गुजरने के बाद भी जब कमीशन नहीं आया। तो उसने आरोपी से रुपया वापस मांगा। लेकिन आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। उसने दबाव डाला तो हाथ में एग्रीमेंट थमा दिया गया, जो कि कंपनी ज्वाइनिंग के वक्त किया गया था। एग्रीमेंट का हवाला देते हुए आरोपी ने दावा किया कि वह उस पर कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकता। आरोपी है कि पीड़ित शिकायत लेकर आलाधिकारियों तक गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।