
चम्पावत 15 जून 2025,
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे ने जानकारी दी कि यह सूची शासनादेशानुसार तैयार की गई है, जिसमें चम्पावत के चारों विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के वार्ड/प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों, चारों विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों, क्षेत्र पंचायत वार्ड/प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों, प्रमुख क्षेत्र पंचायत चम्पावत के पदों तथा जिला पंचायत वार्ड/ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण प्रस्ताव सम्मिलित हैं।
कुल 134 बीडीसी क्षत्रों में 26 पद अनुसूचित जाति एवं 07 पद ओबीसी के लिए आरक्षित।
कुल 312 प्रधान में से 01 पद अनुसूचित जनजाति, 51 पद अनुसूचित जाति तथा 16 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख (चार ब्लॉक) में 01 पद अनुसूचित जाति महिला, 02 पद महिला एवं 01 पद सामान्य वर्ग हेतु आरक्षित।
सभी स्तरों पर 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
*यह प्रस्तावित सूची जनपद की वेबसाइट https://champawat.nic.in के साथ-साथ ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित की गई है।*
आपत्तियाँ व दावा दिनांक 14 से 15 जून, 2025 को सायं 5:00 बजे तक अपनी आपत्तियाँ या दावे खण्ड विकास कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या जिलाधिकारी कार्यालय, चम्पावत में प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित की गई थी।
*दिनांक 15 जून को सांय 5 बजे तक कुल 337 आपत्तियां दर्ज की गई।*
प्राप्त आपत्तियों पर विचार एवं निस्तारण की प्रक्रिया 16 से 17 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सांयः 5:00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय, चम्पावत में की जाएगी।
*सभी औपचारिकताओं के पश्चात अन्तिम आरक्षण सूची का प्रकाशन 18 जून, 2025 को किया जाएगा।*