
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
चुनावी माहौल में अवैध गतिविधियों पर पुलिस और आबकारी विभाग की कड़ी नजर, लगातार कार्रवाई जारी
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के पहले चरण के मतदान से पूर्व राज्यभर में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 22 जुलाई 2025 को ही पुलिस द्वारा 822.820 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी गई है, वहीं आबकारी विभाग ने 291 लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित लागत करीब 1.18 लाख रुपये है। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई में अब तक पुलिस द्वारा कुल 28,546.905 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1.77 करोड़ से अधिक है। साथ ही 38.4167 किलोग्राम नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनका मूल्य लगभग ₹13.69 करोड़ आंका गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा अब तक 0.3915 किलोग्राम कीमती धातु जब्त की गई है, जिसकी कीमत ₹25.10 लाख के करीब है। 22 जुलाई को ही पुलिस ने 2.70 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं, जिससे अब तक की कुल जब्त नकदी ₹6.92 लाख हो चुकी है। अब तक नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातुओं की जब्ती का कुल मूल्य ₹15.79 करोड़ से अधिक पहुंच गया है। राज्य निर्वाचन आयोग व पुलिस प्रशासन के अनुसार, चुनाव के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी एवं अभियान चलाए जा रहे हैं।