
चंपावत 30 जुलाई
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की मतगणना 31 जुलाई, गुरुवार को जनपद के सभी चारों विकास खंडों में प्रातः 8:00 बजे से एक साथ प्रारंभ होगी।
मंगलवार शाम मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में NIC सभागार में मतगणना कार्मिकों का तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जनपद के कुल 393 मतदान स्थलों की मतगणना के लिए 54 मतगणना टेबलें स्थापित की गई हैं, जिन पर कुल 270 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक एवं चार मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं, जो पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं नियमों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे।
विकास खंडवार टेबल एवं कार्मिकों की संख्या इस प्रकार है:
विकास खंड बाराकोट : 10 टेबल | 50 कार्मिक
विकास खंड लोहाघाट : 10 टेबल | 50 कार्मिक
विकास खंड पाटी : 14 टेबल | 70 कार्मिक
विकास खंड चंपावत : 20 टेबल | 100 कार्मिक
सभी तैनात कार्मिकों को पूर्व में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिससे वे मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कर सकें।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने मतगणना कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं आमजन से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा मतगणना स्थलों पर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कार्मिक मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ध्रुव रावत व दिग्विजय पांगती सहित अन्य उपस्थित रहे।