
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
एसएसपी प्रहलाद मीणा के आदेश पर 6 टीमों ने किया घर-दुकानों का गहन निरीक्षण, असत्यापित किरायेदारों पर सख्त एक्शन
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में बनभूलपुरा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की छह टीमों ने एक साथ लाइन नंबर 01 से 18, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर और रेलवे बाजार क्षेत्र में किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों और निर्माण स्थलों पर तैनात श्रमिकों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान पुलिस को कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं।बिना सत्यापन के किरायेदारों को रखने पर 82 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 81 और 83 के तहत चालान किए गए, जिससे कुल ₹26,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा, 16 मकान मालिकों के खिलाफ ₹10,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल ₹1.60 लाख के चालान कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई। यही नहीं, वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत 13 चालान काटे गए और ₹3,000 का जुर्माना वसूला गया, जबकि कोटपा एक्ट (धूम्रपान निषेध कानून) के तहत 5 चालानों में ₹1,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों, मजदूरों और अन्य बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें, क्योंकि असत्यापित व्यक्ति को रखने पर विधिसम्मत कार्रवाई निश्चित है। पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।