
178 Views
स्थान ओखल कांडा
ओखलकांडा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डालकन्यां से रेखा पनेरू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेखा पनेरू एवं उनके पति चन्दन पनेरू हमेशा सामाजिक कार्यो मैं हमेशा सक्रीय भूमिका से जाने जाते हैं रेखा पनेरू के पति चन्दन पनेरू डालकन्या से नव युवक मंगल दल के सक्रिय अध्यक्ष के रूप मैं भी जाने जाते हैं विषम भौगोलिक क्षेत्र वाली डालकन्या ग्राम पंचायत से ताल्लुक रखने वाली रेखा पनेरू हमेशा अपने पति के साथ हमेशा सक्रिय सामाजिकता का परिचय देती है
