
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
*पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा “DRUG FREE DEVBHOMI” अभियान* के अंतर्गत नशे के विरुद्ध निरंतर जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने व नशा मुक्ति केन्द्रों की भौतिक स्थिती की जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया गया है।*”
उक्त के क्रम में आज दिनांक 04/07/2025 को *सुश्री वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर व थानाध्यक्ष बनबसा* द्वारा *नशा मुक्ति केन्द्र बनबसा* का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम नशे से पीड़ित व्यक्ति जो नशे से छुटकारा पाने हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार ले रहे है उनका सम्मेलन लिया गया। *सम्मेलन के दौरान उपस्थित समस्त पिडित व्यक्तियों से उनकी निजी व सामुहिक समस्या के बारे में पूछा गया, किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई समस्या का होना नहीं बताया गया।* तत्पश्चात नशा मुक्ति केन्द्र के रजिस्टर, मैस,बैरक,शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया व *पिड़ित व्यक्तियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों* के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया निरीक्षण के दौरान पाया कि *नशा मुक्ति केन्द्र बनबसा में वेंटीलेशन की कमी है।* छोटे-छोटे कमरे है व छत बहुत नीची है जिस कारण शुद्ध वायु के आने जाने हेतु कम जगह है।
युवा कल्याण नशा मुक्ति केन्द्र बनबसा में नशे से छुटकारा पाने हेतु *वर्तमान में 27 व्यक्तियों द्वारा उपचार लिया जा रहा है।*
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत।
दिनांक- 04/07/2025


