
स्थान पाटी चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों मैं इन दिनों पर्वतीय क्षेत्र के हर विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में जोरदार भीड़ देखने को मिल रही है ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों की चर्चा जगह-जगह खूब देखने को मिल रही है आज विकासखंड क्षेत्र पाटी मैं चौडाकोट से निवर्तमान प्रधान आशा मौनी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बता दें कि इससे पूर्व में आशा मौनी ग्राम प्रधान संगठन की जिला उपाध्यक्ष भी रह चुकी है। आशा मौनी एक सामाजिक परिवार की महिला है सीधा और सरल स्वभाव आज ही नहीं बल्कि उनके परिवार में कई पीढियां से चला रहा है। इससे पूर्व में भी आशा मौनी के स्वर्गीय ससुर नैन सिंह मौनी भी कमी बार प्रधान चुने जा चुके हैं आशा मौनी के पति समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। अपने पिछले सफल कार्यकाल में आशा मौनी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक नई पहचान बनाई है। भविष्य के लिए पढ़ी-लिखी महिलाओं का समाज सेवा मैं अग्रिम पंक्ति में आने से समाज को नया बल मिलेगा

