
27 Views
स्थान पाटी चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
त्रिस्तरीय पंचायत की रणभेरी बज चुकी है आज विकासखंड क्षेत्र पाटी के ग्राम पंचायत बांस वस्वाडी से कुंवारी किरण मेहता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है इस बार पंचायत चुनाव में नवयुवक एवं युवतियों मैं खासा उत्साह देखने को मिल रहा है बांस वस्वाडी से पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह मेहता की पुत्री है पंचायत चुनाव में जहां महिलाओं के लिए 50/ सीटें आरक्षित हैं तो पढ़ी-लिखी नवयुवतिया विशेष रूप से पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही हैं एक बात तो साफ है। कि पढ़ी-लिखी महिलाओं के समाज सेवा में आगे कदम रखने से समाज को एक नई ऊर्जा तो मिलेगी ही साथ में शराब जैसी नशीली पदार्थ मैं भी अंकुश लगेगा


