
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह भोजन द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन के अवसर पर दूरस्थ वन क्षेत्र में रह रहे लोगों के परिवार वह बच्चों के बीच जाकर जातीय जन गणना पर बात करी और चप्पलें बात कर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया । यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल सिंह भोजन ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी लगातार जातीय जन गणना की बात काफ़ी लंबे समय से करते आ रहे है और अब सरकार जातीय जन गणना करने पर मजबूर है साथ ही हम सभी श्री राहुल गांधी जी के दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में ही यह देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है और उनकी युवा सोच देश के युवाओं करण धारों को एक नया विजन देने में कामयाब होगी उक्त अवसर पर शैलेंद्र सिंह दोनों पार्षद वार्ड 17 अक्षत पाठक प्रदेश सचिव एनएसयूआई यश कवि दयाल राहुल रावत दीपक पांडे वैभव रावत गौरव गौड़ नीरज कोठारी सोनू नेगी अजय नेगी रुद्राक्ष चौहान उमेश बचकेटी संतोष बिष्ट कौशल गॉड पार्थ धपोला नकुल देवका आदि उपस्थित रहेl