
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुदरपुर मे प्रॉपर्टी विवाद के चलते जान गवाने वाले पिता पुत्र गुरमीत सिंह वह मनप्रीत सिंह का पाठ वो अंतिम अरदास मे गुरुदवारे साहेब गोल मार्केट मे उतरखंड से आए सभी सिख संत समाज की कमेटी के सदस्य पहुंचे तो वहीं सभी कमेटियों के सदस्यों ने ये भी कहा कि जिस तरह से सिख समाज के इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है इस परिवार के साथ सिख समाज कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है इस मोके मे डीजीएस के वाइस पर्दान एम भी मौजूद थे और उनके परिवार को हर तरीके से मदत को काहा चाहे वह कानूनी हो यह आर्थिक हो सिख संगत कमेटी ने काहा की यह बहुत गलत हुआ है सिख समाज इस की घोरनिंदा करता है इस मौके पर सुखदेव सिंह नामधारी , कुलविंदर् सिंह कीन्द जी, सट्विंदर् सिंह कलसी जी, सिख संगत प्रदेश सयोजक गुरमीत सिंह, परदेश सह सयोजक अमन दीप सिंह, जिला महा मंत्री मिट्टी गुजराल जी, सरदार जगदीप सिंह कहलों, जनरल सेक्रेटरी दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी,सरप्रीट सिंह कोहली, डिंपल आनंद, रमन वीर्क, किसान नेता बलजीत सिंह पुरा गुरुदवार साहेब( गोल मार्केट)सिख संगत से भरा था