
हल्द्वानी न्यूज। नाबालिग बेटे के हाथ में बाइक थमाना एक पिता को भारी पड़ गया। खतरनाक तरीके से बाइक दौड़ाते नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया। नाबालिग था इसलिए लाइसेंस होने का तो सवाल ही नहीं उठता, उस पर नाबालिग ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। नाबालिग को तो चेतावनी दी गई, लेकिन जानबूझकर बेटे को बाइक थमाने वाले पिता पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को टीम कब्रिस्तान गेट नंबर 4 के पास चेकिंग कर रहे थे।
तभी बाइक संख्या यूके 04एपी 1351 को खतरननाक और तेज रफ्तार से चलाता एक कम उम्र दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका। उसने अपना नाम इंद्रानगर पप्पू का बगीचा निवासी मोहम्मद असलम पुत्र शरीफ अहमद बताया। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। असलम ने बताया कि उसकी उम्र 14 साल है और इसी वजह से उसका लाइसेंस नहीं बना। आरसी जांचने पर पता लगा कि बाइक असलम के पिता के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर सीज कर दी और मौके पर उसके पिता को बुलाया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि चूंकि शरीफ अहमद ने जानबूझकर नाबालिग बेटे को बाइक दी, इसी वजह से उनके खिलाफ धारा 199 ए मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही हिदायत के साथ बेटे को उनके सुपुर्द कर दिया गया।