
Deepak adhikari
haldwani
शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला जलाया । वहीं कार्यक्रम में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रसार सह प्रमुख हृदयेश शर्मा ने कहा कि लगातार देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में जहां एक और हिंदू आस्थाओं के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है तो वहीं हिंदुओं का शोषण भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यहां पर होने वाले हिंदू समाज के धार्मिक त्योहारों पर भी जो उन्हें प्रशासन की ओर से सुविधा और सहयोग मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले हिंदू आज अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं ,लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए तत्काल पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने के साथ यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।