
हल्द्वानी। भोटियापड़ाव क्षेत्र में रोडवेज स्टेशन के पास युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर अपराधी महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोहनिया भी शामिल है, जो पूर्व में कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास महेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ मोनिया पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं। चोरी और आर्म्स एक्ट*: मोनिया पर चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। हत्या और लूटमोनिया पर हत्या और लूट के भी मामले दर्ज है। *एनडीपीएस एक्ट*: मोनिया पर एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है दोनों आरोपियों के जवाहर नगर को जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक वाले MILES PN1801 कंपनी के चाकू बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे ²:- *उप निरीक्षक अनिल कुमार*: चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव- *कांस्टेबल 860 प्रकाश बडाल*: चौकी भोटिया पड़ाव- *कांस्टेबल अरविंद नयाल*: चौकी भोटिया पड़ाव*पुलिस की कार्रवाई*एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया।