
हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर शोहरत कमाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान दांव पर लगाने वाले स्टंटबाजों पर कार्रवाई की गाज गिरी। कोई कार की खिड़की से बाहर निकल कर वीडियो बनवा रहा था तो कोई बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोड़ रहा था। ऐसी दो बुलेट को सीज करते हुए पुलिस ने कुल 540 वाहनों चालकों पर कार्रवाई की। पूरे जिले में पुलिस ने ऐसे चालकों व स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही आरोपी माफी मांगते नजर आए। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ अभियान चलाया गया। मुखानी थानाक्षेत्र में एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि कार यूपी 85 एआर 0467 में कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मुखानी ने आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को यह सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने कार को बैरियर पर रोक लिया। कार में चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा रामपुर सहित पांच लोग सवार थे। चालक के पास कार के कागज भी नहीं थे। इस पर कार को सीज करते हुए सभी युवकों पुलिस अधिनियम के चालान किया गया।
वहीं कालाढूंगी में बुलेट में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे फोड़ते हुए वाहन चलाने पर 2 बुलेट बाइक को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में हुए सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 540 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 वाहन सीज किए गए और 9 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एससएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमो का पालन करें और स्टंटबाजी न करें। खतरनाक स्टंट आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी।