
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव सियावारी पट्टी जहानाबाद पीलीभीत निवासी बुजुर्ग चंपा देवी अपने बड़े बेटे विशाल व छोटे बेटे नितिन पटेल के साथ फुलसुंगी एक में रहती है, जबकि बेटे सिडकुल कंपनी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि 31 मार्च की शाम साढ़े सात बजे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिलती हैकि एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
सूचना मिलते ही प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि 18 वर्षीय नितिन पटेल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला कि पिछले कुछ दिन से बेरोजगार था और चुपचाप रहता था। आत्महत्या के कारणों का कोई अनुमान नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश भी शुरू कर दी है।