
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। काठगोदाम पुलिस ने 31 मार्च 2025 को तीन अलग-अलग मामलों में कुल 14 बोतल और 105 पव्वे अवैध शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्टेडियम से लगभग 100 मीटर दूर गोलापुल की ओर अभियुक्त चंदन राम को 14 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
साथ ही मित्र कालोनी तिराहा के पास स्थित न्यू शॉप के सामने चेकिंग के दौरान श्याम आर्य को 53 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भी थाना काठगोदाम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। कुमाऊं कालोनी नंद बिहार से दिनेश कुमार को 52 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस कड़ी कार्रवाई से यह साफ है कि नैनीताल पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।