
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भी 90 से ज्यादा डॉक्टरों की कमी है। यहां जनरल मेडिसन, बाल रोग विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, त्वचा रोग विभाग, न्यूरोसर्जरी विभाग, हड्डी रोग विभाग आदि में डॉक्टरों की कमी है। विगत दिनों चार नए डॉक्टर राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिले थे लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए यह संख्या कम है। तो वहीं मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन के लिए भी डॉक्टरों की कमी को पूरा करना जरूरी है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के अनुसार शासन स्तर से डॉक्टरों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। जिसके बाद नए डॉक्टर मिलेंगे।
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : वाट्सएप हेल्पिंग हैंड न्यूज़
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ फेसबुक से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : फेसबुक हेल्पिंग हैंड न्यूज़