
हल्द्वानी। रमजान के पवित्र माह का समापन होते ही मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर की खुशियां मनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इस साल रमजान का महीना 29 रोजों का रहा, और इसी कारण ईद का उत्सव और भी खास और डबल खुशी लेकर आया है। ईद के इस जश्न के माहौल में हल्द्वानी के मुस्लिम इलाके में चहल-पहल और रौनक देखने को मिली, और देर रात तक बाजारों में भीड़ लगी रही।रविवार को शाम साढ़े 6 बजे रमजान के आखिरी रोजे का इफ्तार किया गया, और लोगों ने ईद के चांद की दीदार किया। दुआ मांगी और ईद की तैयारियों में जुट गए। बनभूलपुरा, आजाद नगर इलाके में जोरदार हलचल थी। लोग अपने परिवारों के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाने और ईद के लिए शॉपिंग करने के लिए बाजारों की ओर रुख करते हुए दिखाई दिए। विशेष रूप से आज़ाद नगर के लाइन नंबर आठ और लाइन नंबर एक में तो रात तक इतनी भीड़ थी कि कहीं पैर रखने की भी जगह नहीं थी। इन क्षेत्रों में जूतों, कपड़ों और मेकअप की दुकानें सजी हुई थीं, और लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे। यहां तक कि महिलाएं और बच्चे भी इस खास दिन के लिए नये कपड़े और अन्य सामान खरीदने में लगे हुए थे। हालांकि लाइन नंबर एक में ईद का बाजार थोड़ा फीका रहा। इसका मुख्य कारण था, सीवर लाइन की खुदाई, जिसकी वजह से सड़क समय पर समतल नहीं हो पाई थी। इसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें सजाने में कठिनाई आई। बावजूद इसके, इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ था, और लोग अपनी परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। शहर की मीरा मार्ग स्थित मुख्य जामा मस्जिद और ईदगाह में ईद की नमाज़ अपने निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : वाट्सएप हेल्पिंग हैंड न्यूज़
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ फेसबुक से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : फेसबुक हेल्पिंग हैंड न्यूज़